एनसीसी से युवाओं में स्मार्टनेस, निष्ठा व व्यवहार में सुधार आता है- कर्नल चतुर्वेदी
लाडनूँ, 20 जनवरी 2020। एनसीसी के 3 राज गल्र्स बटालियन के कर्नल अभिषेक चतुर्वेदी ने कहा है कि एनसीसी देश के युवाओं को देश के जज्बे के सम्पर्क में रखने वाला ऐसा प्लेटफार्म है, जिसमें युवाओं का व्यवहार, स्मार्टनेस, समयबद्धता, निष्ठा सभी में सुधार आता है। वे यहां जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के महाश्रमण ऑडिटोरियम में आयोजित नेशनल केडेट कोर से पुरस्कार व पदक वितरण एवं सांस्कृतिक समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित कर रहे थे। कर्नल चतुर्वेदी ने कहा कि हम बरसों से सुनते आ रहे हैं कि भारत एक विकासशील देश है, लेकिन आखिर यह विकसित देश कब बनेगा, यह सवाल सबको कौंधता है। विकसित देशों और भारत में स्वच्छता, अनुशासन आदि का फर्क ही नहीं है, बल्कि सबसे महत्वपूर्ण फर्क यह है कि यहां के नागरिक अपने काम को शत-प्रतिशत पूरा नहीं करते हैं, जबकि वहां पर लोग अपना काम पूर्ण निष्ठा से सम्पन्न करते हैं। अगर हम सभी अपने-अपने काम को पूरा करने लगें तो हमारा देश विकसित बनते देर नहीं लगेगी। हमें स्वच्छता के साथ नैतिक मूल्यों की ओर भी ध्यान देना होगा। कोई भी काम हो, चाहे वह छोटा भी हो, लेकिन उसे अच्छी तरह से पूरा किया जावे तो वह भी देश के लिये लाभदायक सिद्ध होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन व विमल विद्या विहार की प्राचार्या विनीता धर थी। कार्यक्रम में एनसीसी में गोल्ड मैडल व अन्य पुरस्कार विजेता केडेट छात्राओं को कर्नल एवं अन्य अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया। इस अवसर पर एनसीसी की छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कर्नल अभिषेक चतुर्वेदी के विश्वविद्यालय में आगमन पर शुरू में कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ द्वारा उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में एएनओ आयुषी शर्मा, विनीता पाठक, एसएम गिरधारीलाल, खेल प्रशिक्षक अजयपाल सिंह, प्रगति जैन, शेर सिंह, अभिषेक शर्मा, डाॅ. अमिता जैन, डाॅ. प्रगति भटनागर, डाॅ. बलबीर सिंह चारण, अभिषेक चारण आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment