अधिकारों के साथ कर्तव्यों को महत्व देना आवश्यक- प्रो. दूगड़
लाडनूँ, 26 जनवरी 2020। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने झंडारोहण किया तथा एनएसीसी छात्राओं द्वारा प्रसतुत परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने शहीदों को याद किया तथा कहा कि शहीदों की भावना देश के संविधान को लोकतांत्रिक व लोकहितकारी स्वरूप प्रदान किया गया। उन्होंने संविधान प्रदत्त कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी और कहा कि हमें केवल अधिकारों की बात नहीं करनी चाहिये बल्कि अपने दायित्वों को भी समझाना चाहिये। संस्थान के कुलसचिव रमेश कुमार मेहता, प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, प्रो. आशुतोष प्रधान, प्रो. अनिल धर आदि ने भी कार्यक्रम को समबोधित किया और विद्यार्थियों को राष्ट्रसेवा के लिये प्रेरित किया व गणतंत्र की रक्षा के लिये सजग रहने की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम में छात्राओं ने भी सम्बोधित किया एवं कवितायें प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्रो. बीएल जैन, आरके जैन, प्रो. रेखा तिवाड़ी, डाॅ. बिजेन्द्र प्रधान, डाॅ. प्रद्युम्नसिंह शेखावत, डाॅ. रविन्द्र सिंह राठौड़, डाॅ. अमिता जैन, डाॅ. सरोज राय, डाॅ. विनोद सियाग, डाॅ. पुष्पा मिश्रा आदि उपस्थित थी।
No comments:
Post a Comment