लाडनूँ, 27 जनवरी 2020। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) द्वारा कौशल विकास के अन्तर्गत अल्पकालीन व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में कम्प्यूटर पर टैली ऑन एकाउंटिंग के कोर्स एवं इंग्लिश स्पोकन कोर्स का शुभारम्भ सोमवार को किया गया। पाठ्यक्रमों के शुभारम्भ पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. रेखा तिवाड़ी ने कहा कि आधुनिक कम्प्यूटर युग में अंग्रेजी की आवश्यकता बहुत अधिक हो गई है। अंग्रेजी विश्व भाषा के रूप में प्रतिष्ठित है और इसे वैश्विक सम्पर्क भाषा माना जाता है, इसलिये आज के भूमंडलीकरण के समय में अंग्रेजी का बोलना और प्रभावी वार्तालाप जरूरी हो गया है। उन्होंने बहीखातों को कम्प्यूटर पर रखने और ओनलाईन हिसाब किताब रखने के लिय टैली सीखने की जरूरत बताई। शैक्षणिक अधिकारी विजय कुमार शर्मा ने बताया कि यह संस्थान कैरियर निर्माण की दिशा में बहुत कार्य कर रहा है। कौशल विकास कार्यक्रम भी उसी दिशा में कदम है। उन्होंने टैली व अंग्रेजी स्पोकन कोर्स के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि इनमें सफल रहने वाले सभी विद्यार्थियों को संस्थान का प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। इस अवसर पर प्रो. रेखा तिवाड़ी व विजयकुमार शर्मा के अलावा अभिषेक शर्मा, रणजीत मंडल आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment