Wednesday 8 January 2020

जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में एनएसएस के तत्वावधान में फिट इंडिया कार्यक्रम आयोजित।

जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में एनएसएस के तत्वावधान में फिट इंडिया कार्यक्रम आयोजित।

स्वस्थ युवाओं से बनेगा देश मजबूत- प्रो. त्रिपाठी

लाडनूँ, 8 जनवरी 2020। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस की दोनों ईकाइयों के तत्वावधान में फिट इंडिया कैम्पेन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि स्वास्थ्य को ही असली धन माना गया है। अपने शरीर को स्वस्थ रखने पर ही मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। देश के समस्त युवाओं को निरोगी और फिट रखने के लिये यह जो कैम्पेन चलाया गया है, उससे देश की मजबूती कायम हो सकेगी। उन्होंने एनएसएस की छात्राओं को खेलों और व्यायाम की महत्ता बताई और समय की पाबंदी के बारे में बताते हुये खाने, सोने आदि के लिये समयबद्धता पर जोर दिया, ताकि स्वास्थ्य को बनाया रखा जा सके। प्रारम्भ में एनएसएस की प्रथम ईकाई की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. प्रगति भटनागर ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुये बताया कि यूजीसी ने भी समस्त विश्वविद्यालयों में फिट इंडिया कैम्पेन को आवश्यक बताते हुये सालाना नियमित गतिविधियों को संचालित करने की जरूरत पर बल दिया है कि उनसे समस्त विद्यार्थियों व कर्मचारियों को मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाया जा सके। एनएसएस की द्वितीय ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. बलबीर सिंह चारण ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में एनएसएस की स्वयंसेविकाओं के अलावा कमल कुमार मोदी, अभिषेक चारण, सोमवीर सांगवान, मांगीलाल सुथार, अभिेषक शर्मा, श्वेता खटेड़, घासीलाल शर्मा आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment