संस्थान को बताया विश्व-स्तरीय संसाधनों से परिपूर्ण
लाडनूँ, 3 मई 2018। तेरापंथ धर्मसंघ के तपस्वी मुनिश्री जयकुमार ने गुरूवार को जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) का अवलोकन किया। उन्हें विश्वविद्यालय का योग एवं जीवन विज्ञान विभाग, महाप्रज्ञ-महाश्रमण आॅडिटोरियम, कम्प्यूटर लेब., जिम्नेजियम, डिजीटल स्टुडियो, केन्द्रीय पुस्तकालय, शिक्षा विभाग एवं विज्ञान प्रयोगशालाओं का मुआयना किया। आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित प्रयोगशालाओं, विभिन्न विभागों की व्यवस्थाओं आदि को देखने के बाद मुनिश्री ने कहा कि यह संस्थान विश्व में अपनी पहचान रखता है और उसी के अनुरूप यहां समस्त संसाधन-सुविधायें उपलब्ध हैं। उन्होंने जैन विद्या एवं प्राकृत भाषा के लिए करवाये जा रहे कोर्सेज एवं प्रचार-प्रसार पर भी संतोष व्यक्त किया। संस्थान के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़, कुलसचिव विनोद कुमार कक्कड़, डाॅ. प्रद्युम्न सिंह शेखावत, प्रो. बीएल जैन, प्रो. समणी ऋजुप्रज्ञा, नुपूर जैन, प्रकाश गिड़िया, डाॅ. जसबीर सिंह, डाॅ. रविन्द्र सिंह राठौड़, जेपी सिंह आदि ने इन सभी विभागों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment