लाडनूँ,2 फरवरी 2018।जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में राष्ट्रीय सेवा योजना की दो ईकाइयों आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय तथा जैन विश्वभारती संस्थान के सयुक्ंत सात दिवसीय शिविर का समापन शुक्रवार को समारोह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के प्रथम चरण में आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के अगे्रंजी के सहायक आचार्य सोमवीर सांगवान द्वारा फाॅनेटिक्स पर एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें स्वयं सेवकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। द्वितीय सत्र में सभी स्वयं सेवकों ने विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता एवं स्वास्थय जागरूकता सम्बन्धित नारे लगाकर स्वच्छ एवं स्वस्थ रहने का सदेंश दिया। तृतीय चरण में समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिविर के दौरान आयोजित की गई पोस्टर प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें नेहा प्रजापत प्रथम, योगिता शर्मा द्वितीय तथा अंकिता बेगांनी तृतीय रही। कार्यक्रम ज्योति नागपुरीयां, सुरैया बानो, तन्मय जैन, एवं आनन्दपाल सिंह ने अपने शिविर अनुभव साझा किये। कार्यक्रम की शुरूवात कंचन स्वामी द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से की गई। सरिता शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना का गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. प्रगति भटनागर, एवं आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के सहायक आचार्य कमल कुमार मोदी, मधुकर दाधीच, डाॅ. बलवीर सिंह, सोमवीर सांगवान, सोनिका जैन, रत्ना चैधरी, योगेश टाक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हेमलता शर्मा ने किया। इस सात दिवसीय शिविर का सफल आयोजन कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. जुगल किशोर दाधीच एवं डाॅ. प्रगति भटनागर के निर्देशन मे किया गया।
No comments:
Post a Comment