Tuesday 4 January 2022

जैन विश्व भारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में साइबर जागरूकता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

 


साइबर जागरूकता निबंध प्रतियोगिता में ममता व खुशी प्रथम रही

लाडनूँ, 05 जनवरी 2022। विश्वविद्यालय अनुदान (यूजीसी) द्वारा निर्देशित साइबर जागरूकता दिवस के अवसर पर यहां जैन विश्व भारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘साइबर अपराध: जागरूकता ही बचाब’ विषयक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रभारी प्रो.आनंद प्रकाश त्रिपाठी एवं प्रो. बीएल जैन ने बताया कि संस्थान में प्रत्येक माह प्रथम बुधबार को साइबर जागरूकता दिवस का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य वर्तमान में हो रहे साइबर अपराधों के प्रति विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर सदस्यों में जागरूकता पैदा करना है, ताकि वे इस प्रकार के अपराधों से बचा जा सके। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. गिरधारी लाल शर्मा एवं डॉ. बलबीर सिंह ने बताया की 50 से अधिक विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ममता पंवार व खुशी जोधा रही। द्वितीय स्थान पर पूजा चैधरी, साक्षी शर्मा, निरंजन राठौर व हंसा कंवर रही। तृतीय स्थान पर स्नेहा शर्मा, भावना चैधरी, स्मृति कुमारी, शुभा भोजक व हेमपुष्पा चैधरी रही।

No comments:

Post a Comment