Monday 10 January 2022

जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विवविद्यालय) में समूह गायन व एकल गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन

 

नियमितता, उत्साह तथा
कर्तव्यनिष्ठा है सफलता की कुंजी- प्रो. त्रिपाठी

लाडनुँ, 11 जनवरी 2022। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विवविद्यालय) में चल रहे एनएसएस की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन आयोजित बौद्धिक सत्र में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. आनंदप्रकाश त्रिपाठी ने जीवन में नियमितता, उत्साह तथा कर्तव्यनिष्ठा को सफलता की कुंजी बताया और उन्हें जीवन में अपनाने का संदेश दिया। इससे पर्व प्रथम सत्र में आयोजित गायन प्रतियोगिता कार्यक्रम में रखे गए एकल तथा समूह गायन कार्यक्रम में समूह गायन प्रतियोगिता में 5 समूहों ने तथा एकल गायन प्रतियोगिता में 13 प्रतिभागियो ने भाग लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. सरोज राय तथा डॉ. आभा सिंह ने प्रतियोगिता के अंत में प्रस्तुतिकरण को अधिक बेहतर बनाने के गुर सिखाए। इन कार्यक्रमों के आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम प्रभारी डॉ. प्रगति भटनागर तथा इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह का योगदान रहा ।



No comments:

Post a Comment