Saturday, 16 October 2021

जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में साईबर सुरक्षा क्विज आयोजित

 लाडनूँ, 16 अक्टूबर 2021। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को साईबर सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने के लिए संचालित ‘साईबर सुरक्षा जागरूकता’ कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार को एक क्विज का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) के निर्देशों के अनुरूप अक्टूबर माह को साईबर सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत आयोजित साईबर सुरक्षा क्विज में विद्यार्थियों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में साईबर अपराध नित्यप्रति बढते जा रहे हैं। इनसे बचाव के लिए और अपराधों की रोकथाम के लिए और ऐसे अपराधों के दुष्प्रभावों से बचने के लिए जागरूकता और सतर्कता जरूरी है। तभी हम स्वयं और अपने प्रियजनों को साईबर क्राईम का शिकार होने से सुरक्षित हो पाएंगे। कार्यक्रम आयोजन समिति में प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, प्रो. बीएल जैन, डा. गिरधारीलाल शर्मा व डा. बलवीरसिंह चारण सम्मिलित हैं।

No comments:

Post a Comment