Wednesday, 27 October 2021

जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय की एनसीसी प्रभारी तीन माह की कठिन ट्रेनिंग के बाद बनी एनसीसी की लेफ्टिनेंट


 लाडनूँ, 27 अक्टूबर 2021। एनसीसी ऑफिसर एकेडमी ग्वालियर में एनसीसी की 3राज गर्ल्स बटालियन जोधपुर की ओर से जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय की एनसीसी प्रभारी आयुषी शर्मा ने 3 माह की ट्रेनिंग प्राप्त करके एनसीसी में लेफ्टिनेंट की पदवी प्राप्त किया है। प्रशिक्षण से वापस लौटने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने उनका सम्मान करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि संस्थान के कार्मिकों को निरन्तर विकास के लिए अग्रसर रहना चाहिए। इससे जहां उनकी उन्नति होती है, वहीं संस्थान का विकास भी संभव होता है। उन्होंने संस्थान हमेशा अपने ऐसे सदस्यों को अपना भरपूर सहयोग प्रदान करता रहा है। लेफ्टिनेंट आयुषी ने बताया कि उनकी तीन माह के कठिन प्रशिक्षण के दौरान उन्हें वेपन ट्रेनिंग, मेप रीडिंग, ऑब्स्ट्रेक्ट ट्रेनिंग, ड्रिल कम्पीटिशन, कल्चरल कम्पीटिशन आदि के बारे में दक्ष बनाया गया। उन्होंने बताया कि इस ट्रेनिंग में देश भर से कुल 101 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें राजस्थान से सिर्फ 3 जने थे और उनके लाडनूँ से वे एकमात्र ही थी।

No comments:

Post a Comment