लाडनूँ 23 अगस्त 2018। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के तत्वावधान में महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती महोत्सव के अवसर पर ग्राम बाकलिया में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष डाॅ. बी. प्रधान एवं सहायक आचार्य अंकित शर्मा के निर्देशन से ग्राम बाकलिया स्थित राजकीय विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, मंदिर परिसर आदि विभिन्न स्थानों पर नीम, बेल, शीशम आदि के 50 वृक्ष लगाये तथा गांव के अनेक लोगों को पौधों का वितरण भी किया। लगाये गये पौधों की सुरक्षा एवं संरक्षण का जिम्मा विभाग की आचार्या डाॅ. पुष्पा मिश्रा ने गांव के राजकीय विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को सौंपा है। संस्थान के इस कार्य में स्पाइन सोसायटी ने पौधे उपलब्ध करवा कर सहयोग प्रदान किया।
Thursday, 23 August 2018
जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के विद्यार्थियों ने किया बाकलिया गांव में वृक्षारोपण
लाडनूँ 23 अगस्त 2018। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के तत्वावधान में महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती महोत्सव के अवसर पर ग्राम बाकलिया में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष डाॅ. बी. प्रधान एवं सहायक आचार्य अंकित शर्मा के निर्देशन से ग्राम बाकलिया स्थित राजकीय विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, मंदिर परिसर आदि विभिन्न स्थानों पर नीम, बेल, शीशम आदि के 50 वृक्ष लगाये तथा गांव के अनेक लोगों को पौधों का वितरण भी किया। लगाये गये पौधों की सुरक्षा एवं संरक्षण का जिम्मा विभाग की आचार्या डाॅ. पुष्पा मिश्रा ने गांव के राजकीय विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को सौंपा है। संस्थान के इस कार्य में स्पाइन सोसायटी ने पौधे उपलब्ध करवा कर सहयोग प्रदान किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment