Thursday, 10 September 2020

जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में एनएसएस की छात्राओं ने किया पौधारोपण


 लाडनूँ, 11 सितम्बर 2020। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों ईकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं एवं कार्मिकों ने मिलकर विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर कुलसचिव रमेश कुमार मेहता ने एनएसएस स्वयंसेविकाओं को धरती व पर्यावरण के लिये वृक्षों की उपयोगिता के बारे में बताया और कहा कि वृक्ष हमारे प्राणदायी भी होते हैं। वे जहां इस सृष्टि का सौंदर्य होते हैं, वहीं वे हमें प्राणवायु, फल आदि सामग्रियां देकर हमारा पोषण भी करते हैं। उन्होंने पेड़ लगाने की आवश्यकता भी बताई। इस अवसर पर आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, एनएसएस प्रभारी डाॅ. प्रगति भटनागर, शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन, विताधिकारी राकेश कुमार जैन, डाॅ. प्रद्युम्नसिंह शेखावत, डाॅ. बलवीर सिंह चारण आदि के साथ स्वयंसेविकायें उपस्थित रही और परिसर में 21 छायादार व पुष्पवान पौधों का रोपण किया।

No comments:

Post a Comment