लाडनूँ, 16 अप्रेल 2020। देश भर में तेजी से फैलते हुये कारोना संक्रमण और विश्वव्यापी महामारी के प्रभाव को देखते हुये किये गये आगामी 3 मई तक लगाये गये देशव्यापी लोकडाउन के कारण जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों की जो परीक्षायें 27 अप्रैल से आयोजित होनी थी, उन्हें आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा के आयोजन सम्बंधी नवीन तिथि के बारे में अलग से सूचना यथासमय जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एम.ए. योगा के लिये आयोजित की जाने वाली संपर्क व प्रायोगिक कक्षा का कार्यक्रम भी आगामी सूचना तक स्थगित रहेगा, जिसकी तिथि भी तय किये जाने के बाद नई तिथि के बारे में सूचना यथासमय दे दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment