लाडनूँ, 12 जुलाई 2020। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) द्वारा दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रमों के अन्तर्गत एम. ए. फाइनल तथा बी.ए. फाइनल के विद्यार्थियों की 17 जुलाई से होने वाली ऑनलाइन परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं। दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निर्देषक आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि यह स्थगित की गई परीक्षा अब भविष्य में 16 अगस्त से सितंबर के मध्य करवाई जाएंगी, जिसके लिये परीक्षा कार्यक्रम की नई समय सारणी शीघ्र ही संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment